Bageshwar: डीएम पहुंची जिला अस्पताल, औचक निरीक्षण किया

बोली-मर्यादित व्यवहार हो और मरीजों को कोई असुविधा नहीं होने पाए सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।…

बोली-मर्यादित व्यवहार हो और मरीजों को कोई असुविधा नहीं होने पाए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को रोगियों से मर्यादित व्यवहार करने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। बाहर से दवाइयां खरीदने और रक्त परीक्षण के लिए मरीजों को मजबूर नहीं करें। पर्याप्त पानी व बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। वार्ड में भर्ती रोगियों से बात की। सीएमएस से डाक्टर और स्टाफ की जानकारी ली।

डीएम ने दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। सीएमएस को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इंजेक्शन रूम व इमरजेंसी कक्ष भी देखा। इमरजेंसी में प्रयोग आने वाली दवाइयों की उपलब्धता हर समय सुनिश्चित करने, डयूटी पर चाक चौबंद रहने, मरीज व तीमारदारों से सभ्यता से पेश आने के निर्देश दिए। आपरेशन थियेटर, एक्सरे रूम, अल्टासाउंड रूम, लेबर रूम, एनबीएसयू यूनिट, प्री पोस्ट नेटल वार्ड, आईसीयू वार्ड, बच्चा वार्ड का निरीक्षण किया। कोविड वार्ड, टामा सेंटर व रक्त कोष भी जांचा। भर्ती मरीजों से बात की। महिला वार्ड को कवर करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए। कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीएमएस डा. विनोद टम्टा, डा. एएम शर्मा, डा. महेश चंद्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *