बागेश्वर। कई दिनों से बिहार जाने को पास बनाने के लिए तहसील के चक्कर काट कर थक चुके बिहार मूल के लगभग साढ़े तीन सौ मजदूरों ने आज डीएम कार्यालय पर चढ़ाई कर दी। एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी मांग है कि उनके लिए सरकारी बसों का इंतजाम किया जाए।
मजदूरों का कहना है कि इस सीजन में वे अपने घरों में वापसी करके फसल काटते हैं लेकिन पास न बन पाने के कारण वे लॉक डाउन में यहीं फंस कर रह गए हैं। उनका कहना है कि अब उनकी फसल भी बर्बाद हो रही है।
उनका कहना था वे अब पैदल ही अपने घरों के लिए कूच कर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा और हल्द्वानी में रहने वाले उनके साथी मजदूर कब के घर पहुंच गए हैं।
आक्रोशित मजदूरों को एसडीएम बागेश्वर राकेश चंद्र तिवारी और सीओ महेश चंद्र जोशी समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
एसडीएम ने उन्हें बताया कि वे बिहार सरकार के अधिकारियों से भी बात करेंगे और इस मामले से अपने उच्चअधिकारियों को भी अवगत कराएंगे जल्दी ही उन्हें भी घर वापसी के लिए बस व पास का इंतजाम किया जाएगा। इसके बाद श्रमिक डीएम कार्यालय परिसर से वापस लौटने लगे हैं।
