AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: जिला मुख्यालय के प्रमुख प्रवेश द्वार लोधिया बैरियर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम नितिन भदौरिया व एसएसपी पंकज भट्ट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शुक्रवार सायं जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते कई संवदेनशील स्थानों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर के प्रमुख प्रवेश द्वार लोधिया पर स्थित बैरियर एंट्री प्वाइंट पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बैरियर पर ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने बैरियर पर एंट्री रजिस्टर व अन्य जरुरी दस्तावेजों का निरीक्षण किया और कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी लोधिया बैरियर केएस कन्याल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेंद्र चैधरी तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।