सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रसिद्ध जागेश्वरधाम के लिए बाईपास रोड का निर्माण होगा। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बाइपास रोड के लिए लोनिवि को शीघ्र डीपीआर बनाने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश बुधवार को जिलाधिकारी एवं जागेश्वर मन्दिर प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में दिए गए।
जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में मन्दिर प्रबन्धन समिति के सुझावों पर चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने जागेश्वरधाम के लिए बाईपास रोड निर्माण करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को यथाशीघ्र डीपीआर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर ब्लाक से एक केन्द्रीय विद्यालय का प्रस्ताव भी भेजा जाना है, जिसे जागेश्वर के आसपास बनाया जा सकता है। इस पर उप जिलाधिकारी को सम्भावना तलाश कर रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कोरानाकाल में पुजारियों को मिलने वाले अंशदान को बढ़ाने की संस्तुति भी संस्तुति जिलाधिकारी ने की। बैठक में जागेश्वर में पुरातात्विक स्तर से सौन्दर्यकरण के दृष्टिगत होने वाले कार्यों के संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में आरतोला तिराहे के सौन्दर्यकरण तथा जटागंगा के उद्गम स्थल के सौन्दर्यकरण की डीपीआर अविलंब बनाने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। साथ ही
बैठक में मन्दिर में विद्युतीकरण हेतु कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिये। कहा कि जागेश्वरधाम में विद्युत लाईनों को भूमिगत किया जाय। इसके अलावा पर्यटन के दृष्टिगत साहसिक खेल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थान का चयन करने के निर्देश प्रबन्धक को दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी मोनिका, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान, प्रबन्धक भगवान भटट, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि भगवान भटट आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा न्यूज: प्रसिद्ध जागेश्वरधाम को बनेगी बाइपास सड़क, डीएम ने दिए डीपीआर बनाने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रसिद्ध जागेश्वरधाम के लिए बाईपास रोड का निर्माण होगा। इसके लिए पहल शुरू हो गई है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बाइपास रोड…