सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी ने खड़िया पट्टाधारकों को निर्देशित किया कि वे स्थानीय लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करेंगे और खनन मानकों के अनुसार ही करेंगे। किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने की हिदायत भी दी।
मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम विनीत कुमार ने कहा कि स्वीकृत सोप स्टोन खदान क्षेत्रों में पीलरबंदी होगी। जांच और सत्यापन भी कराया जाएगा। खनन क्षेत्र से अधिक किसी भी दशा में खनन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीलरबंदी के बाद ही खनन कार्य शुरू होगा। अवैध खनन और अवैध परिवहन पर अंकुश लगाया जाएगा। जिसके लिए संयुक्त टीम निरंतर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने खनन क्षेत्र के खतौनियों की जांच ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए। जांच के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। इसके अलावा खनन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण भी अधिकारी रोस्टर के अनुसार करेंगे। उन्होंने खनन क्षेत्रों में नियमानुसार पौधारोपण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, एसडीएम मोनिका, पारितोष वर्मा, राजकुमार पांडे, खान अधिकारी लेखराज, प्रशासनिक अधिकारी बालम बिष्ट, तहसीलदार दीपिका आर्य आदि मौजूद थे।