सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद तेजी से फैल रही है। ऐसे में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और कोविड केयर सेंटर में एक-एक नोडल अधिकारी नामित किए जाए। साथ ही इन सेंटरों में दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह बात जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेते हुए उप जिलाधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जरूरी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद तेजी से फैल रही है, इसलिए सतर्कता जरूरी है। डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड केयर सेन्टर के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित करें, जो इन सेन्टरों आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ब्लॉक में बीआरटी एवं शहरी क्षेत्रों में सीआरटी टीमों को एक्टिवेट करने के निर्देश दिये और होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों की कड़ी निगरानी की जाए। साथ ही कोरोना पॉजिटिव आ रहे लोगों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए सम्पर्क में आये लोगों की शत-प्रतिशत टैस्टिंग की जाय। कोविड केयर सेन्टर में आवश्यक दवाईयां पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित की जाय।
Big Breaking Almora : अधजली व विभत्स हालत में मिला शव, निर्मम हत्या की आशंका, जांज में जुटी पुलिस
जिलाधिकारी ने कहा सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से आवश्यक सहयोग व समन्वय स्थापित करें। उन्होंने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के टीकाकरण अभियान के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिये। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकि, उप जिलाधिकारी मोनिका, शिप्रा पाण्डे, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा. दीपांकर डेनियल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, एआरटीओ केसी पलडिया, नरेन्द्र कुमार के अलावा समस्त उपजिलाधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर – 67 मरीजों की मौत, पांच हजार से अधिक संक्रमित, जाने अपने जिले का हाल
Almora : सोमवार को मिले 41 नए संक्रमित, कुछ धीमी पड़ी रफ्तार
Big Breaking : यहां विवाह समारोह में आई महिला से पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
बागेश्वर : यहां जिला अस्पताल के एक Senior doctor भी हुए Corona infected, कोविड अस्पताल में भर्ती
Almora News : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला बार एसोसिएशन के चुनाव स्थगित
रानीखेत की जन सेवा समिति ने पेश की मानवता की मिसाल, गरीब वृद्धा की मौत पर कराया अंतिम संस्कार
ALMORA NEWS: सल्ट विधानसभा के चुनाव की मतगणना की तैयारी शुरू, कार्मिकों का प्रशिक्षण कल
ALMORA NEWS: जिले में तीन दिनों में 934 लोग कोविड के नियम तोड़ते पकड़े, 1.29 लाख रुपये जुर्माना
BAGESHWER NEWS: सेवारत व पूर्व सैनिकों की समस्याओं का गंभीरता से त्वरित निदान करने के निर्देश