सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्य रूप से बेरोजगार युवाओं तथा अन्य पात्र व्यक्तियों को आर्थिक रूप से लाभाविंत करने के उद्देश्य से बनाई गई है। लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी आवेदनों पर संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। आवेदकों को समय पर योजना का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने परियोजना के आवेदन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने सख्त निर्देश दिए। जिसके लिए एक कमेटी गठित कर उसके माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, परियोजना अधिकारी उरेडा धीरेंद्र सिंह पटवाल, महाप्रबंधक उद्योग चंद्र मोहन आदि उपस्थित थे।