— कई जगह स्थलीय निरीक्षण किया और दिए दिशा—निर्देश
— कपकोट में बैठक लेकर जानी विकास कार्यों की प्रगति
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आज कपकोट क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद, निर्माणाधीन तहसील सभागार, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय और मुख्यमंत्री घोषणा के तहत डिग्री कालेज में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का स्थलीय जायजा लिया और कार्यदायी संस्थाओं को दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद में पैथोलाजी लैब, ओटी, लेबर रूम, जन औषधी केंद्र, चिकित्सालय के नए भवन को देखा। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एक वर्ष पहले पुराने चिकित्सालय भवन को ध्वस्त करने को धनराशि मिली लेकिन ध्वस्तीकरण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने भवन को ध्वस्त कर उस स्थान पर लैब, होम्योपैथिक एवं आयुष कक्ष, कैंटीन स्थापित करने को डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस बीच एसडीएम मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौंन, मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पोखरिया, अधिशाषी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि मौजूद थे।
कपकोट में बैठक लेकर जानी कार्यों की प्रगति
कपकोट: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सिंचाई, लोनिवि, पीएमजीएसवाइ और खंड विकास अधिकारी की संयुक्त बैठक आयोजित की। उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी हासिल की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय और गुणवत्ता के साथ विकास कार्य संपन्न कराएंगे। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि कपकोट में 4.66 करोड से घाटों का निर्माण किया जाना है। 26.80 करोड़ के सुरक्षा कार्य करा दिए गए है। जबकि 2.33 करोड़ के बाढ सुरक्षा कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि 8.70 करोड़ के आपदा न्यूनीकरण कार्य स्वीकृत हैं और धनावंटन की प्रक्रिया में है। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाइ ने बताया कि बदियाकोट-बोरबलडा 25 किमी स्वीकृत सडक का अंतिम पांच किमी का कटान कार्य प्रगति पर है। जबकि पीएमजीएसवाइ खंड के द्वितीय फेज के 14 सडकें हैं। थर्ड फेज में सात सडकें रखी गई हैं।
लोनिवि ने बताया कि उनके पास 18 सडक कार्य हैं। जिसमें से 12 पर कार्य प्रगति में हैं। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि खंड में चार सौ पीएम आवास स्वीकृत हैं। मनरेगा में कार्य प्रगति पर है और मांग अधिक है। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ब्लाक में 119 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें 12 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और चार ग्राम विकास अधिकारी तैनात हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी मोनिका, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश पोखरिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जितेश कुमार, डा. निशा गोस्वामी, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि उपस्थित थे।