HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः डीएम अनुराधा ने सुनी 17 शिकायतें, निस्तारण

बागेश्वरः डीएम अनुराधा ने सुनी 17 शिकायतें, निस्तारण

जनता दरबार लगा, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार पर जनता दरबार लगा। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 17 शिकायतें सुनी। जिनका मौके पर समाधान किया गया। जिसमें पेयजल, सड़क, बिजली की अधिक शिकायतें थीं। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

चीराबगड़ गांव से आए चरण सिंह बघरी ने बताया कि कपकोट-कर्मी सड़क के किमी नौ में चौड़ीकरण किया गया। जिससे फुलवाड़ी गांव का पैदल रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाइ को 15 दिन के भीतर पैदल मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। नगर की जीवंती देवी ने नगर पालिका से दवा छिड़काव कराने की मांग की। हेम चंद्र लोहनी ने बताया कि उनकी दो नाली भूमि सड़क के लिए काट दी गई है। उन्हें इसकी कोई सूचना तक नहीं दी गई। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन से पानी देने की मांग की। भतरोला निवासी संतोष कुमार ने आर्थिक मदद मांगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी हरगिरि, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी गीतांजलि बंगारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments