HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: मेडिकल कालेज के हास्टल व गेस्ट हाउस निर्माण की धीमी गति...

अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज के हास्टल व गेस्ट हाउस निर्माण की धीमी गति से ​डीएम नाराज

— त्वरित गति से कार्यो को अंजाम देने के निर्देश

— आपरेशन थिएटर को प्राथमिकता से संचालित करें

— आवश्यक होने पर ही रेफर किए जाएं मरीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना ने आज मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के हॉस्टल तथा गेस्ट हाउस के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कालेज के ऑपरेशन थिएटर को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला, बेस व महिला अस्पतालों को निर्देश दिए कि बेहद जरूरी होने पर ही मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाए।

जिलाधिकारी वंदना ने आज कलेक्ट्रेट में चिकित्सा विभाग एवं मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के विभिन्न प्रकरणों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।​ जिसमें जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के संचालन, अन्य सिविल कार्य, मेडिकल कालेज के हॉस्टल निर्माण कार्य, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल एवं बेस अस्पताल के रेफरल प्रकरणों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि बेस अस्पताल व कार्यदाई संस्था के अधिकारी व संबंधित ठेकेदार संयुक्त बैठक करके अस्पताल के अवशेष कार्यों की चेक लिस्ट तैयार करें। उन्होंने प्रा​थमिकता के साथ शीघ्र ही ऑपरेशन थिएटर को अनिवार्य व सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अन्य सभी कार्यों में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि तैयार सुविधाओं का प्रयोग करने के लिए आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में बनने वाले हॉस्टल तथा गेस्ट हाउस के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की तथा संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल, जिला अस्पताल तथा बेस अस्पताल के साप्ताहिक रेफरल प्रकरणों की एक—एक कर समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि आवश्यक होने पर ही मरीज को अन्य अस्पताल में रेफर किया जाए। उन्होंने उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दिवाली सफाई में इन चीजों को कर दें घर से बाहर, घर आएंगी मां लक्ष्मी
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub