Bageshwar News: खफा चल रहे नौ जिला पंचायत सदस्यों का धरना—प्रदर्शन जारी, अपर मुख्य अधिकारी को दून संबंद्ध करने का मामला भी उठाया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां खफा चल रहे नौ जिला पंचायत सदस्यों का विगत 15 जून से चल रहा धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने उनकी मांगों पर कार्यवाही नही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने जिला पंचायत में स्थायी अपर मुख्य अधिकारी को विगत 6 माह से देहरादून संबद्ध करने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल स्थायी अपर मुख्य तैनाती करने की मांग की है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में जिला पंचायत परिसर में वित्तीय अनियमितता सहित विभिन्न मांगों को लेकर 15 जून से चल रहा आंदोलन जारी है। आंदोलन कारियो ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितता सहित कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा नियमित वाहन चालकों को कार्यालय में बैठाकर संविदा वालों से वाहनों का संचालन किया जा रहा है। जबकि सदन में अध्यक्ष के विवेकाधीन कोष 20 प्रतिशत तय किया गया था। लेकिन अध्यक्ष द्वारा सदन के प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए 55 प्रतिशत अपना विवेकाधीन कोष रख लिया। जबकि सदस्यों की मांग समान धनराशि बितरण की है।
सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत में तैनात स्थायी अपर मुख्य अधिकारी बिगत 6 माह से देहरादून मुख्यालय में संबद्ध है। जबकि उनका वेतन आहरण जिला पंचायत बागेश्वर से किया जा रहा है। उन्होंने निदेशालय में संबद्ध अपर मुख्य अधिकारी की सम्बद्वत्ता तत्काल समाप्त कर उन्हें बागेश्वर में तैनाती की मांग की है। इस दौरान सुरेंद्र खेतवाल, रूपा कोरंगा, गोपा धपोला, इंदिरा परिहार, रेखा देवी, पूजा आर्य, वंदना ऐठानी आदि मौजूद थे।