सीएनई रिपोर्टर
हल्द्वानी के बेरीपड़ाव निवासी दिव्यांश चंद ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। वह भारतीय सेना में अधिकारी बन गये हैं। उनका परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ने शनिवार को 140वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया। इस पासिंग आउट परेड में लगभग 300 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस विशेष अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह सहित तमाम बड़े सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
बेरीपड़ाव निवासी दिव्यांश चंद ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया था। आपको बता दें कि दिव्यांश ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से शिक्षा हासिल की थी। उनके पिता योगेश चंद उत्तराखंड पुलिस में अधिकारी डीएसपी हैं और वर्तमान में देहरादून में तैनात हैं। उनकी मां अनिता चंद हाउस वाइफ हैं। दिव्यांश चंद का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ का रहने वाला है।
दिव्यांश चंद विद्यार्थी जीवन में बहुत योग्य व होनहार छात्र रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह पूरा हो गया है। इधर दिव्यांश की इस उपलब्धि में उनके घर—परिवार में खुशी का माहौल, तमाम लोग परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर
Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध
Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत