Breaking NewsDehradunUttarakhandUttarkashi

UKSSSC Exam Leak Case में जिला पंचायत सदस्य STF की हिरासत में

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। Uttarakhand STF ने उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को इस केस में हिरासत में लिया है। VPDO भर्ती घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद हाकम सिंह थाईलैंड भाग गया था।

बताया जा रहा है कि हाकम सिंह 9 अगस्त को थाईलैंड से लौट गया था। वह STF को चकमा देकर एयरपोर्ट से ही उत्तरकाशी मोरी भाग गया था। वह यहां नैटवाड़ में छिपकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह यहां से हिमाचल भागने की फिराक में था। लेकिन जब वह पंजाब नम्बर की कार से हिमाचल जा रहा था, एसटीएफ ने उसे मोरी क्षेत्र के आराकोट बैरियर से हिरासत में ले लिया।

VPDO परीक्षा में मोरी क्षेत्र से कई लोगों का चयन हुआ है। STF इसी आधार पर जांच आगे बढ़ा रही थी। माना जा रहा है कि हाकम सिंह ने बड़े पैमाने पर लीक हुआ पेपर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया होगा। हाकम सिंह पर फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में शामिल होने आए भी आरोप लग चुके हैं। इस तरह VPDO भर्ती घोटाले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने जिला पंचायत के संदिग्ध सदस्य हाकम सिंह को हिरासत में लिया है। उसे एसटीएफ ने हिमाचल सीमा पर आराकोट से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़े : UKSSSC Exam Leak Case – अब सरकारी स्कूल का टीचर गिरफ्तार

आज ही गिरफ्तार हुआ था सरकारी स्कूल का टीचर

आपको बता दें कि, आज शनिवार को ही STF ने एसटीएफ ने शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड, मोरी जनपद उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले। वहीं इसके बाद एसटीएफ ने एक ही क्षेत्र के सैकड़ों नकलची अभ्यर्थियों को चिन्हित कर लिया है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया…

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में मास्टरमाइंड तनुज शर्मा को गिरफ्तार किया है। उन्हें उत्तरकाशी के शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया उत्तराखंड नकल माफियाओं के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से जुड़े हैं। अंतरराज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा। कहा कि नकल गैंग की पूरी नकेल जल्दी होगी। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की जा रही है। मामले में यह 17वीं गिरफ्तारी है।

शुक्रवार को एक और अपर निजी सचिव गिरफ्तार हुआ

बता दें, इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सचिवालय के एक और अपर निजी सचिव को गिरफ्तार कर किया था। आरोप है कि न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव ने दो अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था। इसके एवज में अभ्यर्थियों से 18-18 लाख रुपये में सौदा किया था।

अब तक 18 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम

1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (निजी सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत हिरासत में

ये है मामला

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड पुलिस में तैनात IPS विशाखा अशोक भदाणे को मिलेगा गृहमंत्री पदक

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1558479382913564673

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती