Bageshwar: जिला स्तरीय अधिकारियों ने लिया जेंडर संवेदनशीलता का प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला स्तरीय अधिकारियों का जेंडर संवेदनशीलता का तीन दिनी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। शिविर का समापन पर शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी केडी जोशी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किए। शिविर में अधिकारियों व कार्मिकों को जेंडर संवेदी नियोजन, जेंडर संवेदी बजट तैयार करना है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार से वित्तपोषित एवं यूआइआरडी एंड पीआर रुद्रपुर, उद्यमसिंहनगर जेंडर रिसपोसिंव बजटिंग का आयोजन सोसायटी फार उत्तरांचल डेवपमेंट एंड हिमालयन एक्शन द्वारा कराया गया। है। प्रशिक्षक हेमा नेगी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने जेंडर शब्द का अर्थ, प्रभाव के साथ ही अवधारणा, भूमिकाओं, विकास पर प्रभाव पर चर्चा की। जेंडर रिसपोंसिव बजट समावेशी विकास महिला सशक्तिकरण पर अभ्यास, मनोरंजक विधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त ग्राम विकास, ग्राम पंचायत अधिकारी, युवक-महिला मंगलदल वार्ड सदस्यों सहित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य मौजूद थे। प्रशिक्षण प्रबंधक सुरेश तिवारी, हेमा नेगी, नारायण सिंह आदि मौजूद थे।