Bageshwar: सीएम धामी के दौरे की संभावना के मद्देनजर तैयारी में जुटा प्रशासन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बागेश्वर जिले के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बागेश्वर जिले के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी रीना जोशी ने कहा कि लोकापर्ण, शिलान्यास और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के चेक आदि वितरित किए जाएंगे। जिसके लिए विभागीय अधिकारी तैयार रहें।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि सीएम विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। विभाग लोकापर्ण, शिलान्यास आदि की सूची सीडीओ को उपलब्ध कराए दें। बाल विकास, उद्योग, पर्यटन, ग्राम्य विकास आदि लाभार्थियों की चयन सूची में देंगे। सीएम घोषणा के कार्यों की समीक्षा की और तेजी जाने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस, सरकार जनता के द्वार, जनता दरबार, बहुउद्देशीय शिविर, वन अधिनियम से संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने जिले के विकस के लिए दीर्घकालीन प्लान प्रस्तुत करने, रोजगार की योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीएफओ हिमांशु बागरी, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्य, सीएमओ डा. सुनीता टम्टा, एसडीएम हरगिरी, मोनिका समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *