जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा भंग, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की इकाई गठन का निर्णय

— राम सिंह धौनी पुस्तकालय सभागार में पत्रकारों की बैठक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां राम सिंह धौनी पुस्तकालय/वाचनालय सभागार में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह…

जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा भंग, उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की इकाई के गठन का निर्णय



— राम सिंह धौनी पुस्तकालय सभागार में पत्रकारों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां राम सिंह धौनी पुस्तकालय/वाचनालय सभागार में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर पत्रकारों की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें पूर्व में गठित जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा की कार्यकारिणी को आम राय से भंग कर दिया गया। अब उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की अल्मोड़ा जिला इकाई के गठन का निर्णय लिया गया। यह गठन शीघ्र होगा।


वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार एडवोकेट डा. हयात सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की अल्मोड़ा जिला शाखा के गठन का निर्णय लेते हुए सदस्याता अभियान के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया। जिसमें राजेंद्र रावत, दीपक मनराल व हिमांशु लटवाल को शामिल किया गया है। तय किया कि सदस्यता अभियान पूर्ण कर एक माह के अंदर यूनियन की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प लिया गया। इसके लिए तिथि पृथक से घोषित की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार चन्दन नेगी, किशन जोशी, नवीन उपाध्याय, प्रमोद जोशी, बृजेश तिवारी, पवन नगरकोटी, नसीम अहमद, शिवेंद्र गोस्वामी, एमडी खान व मोहित अधिकारी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *