बागेश्वर। बागेश्वर जिला स्वास्थ्य विभाग और विभाग के ही प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से मिल रहे कोरोना आंकड़ों में अंतर ने लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। कई दिनों में जनपद में कोरोना से दम तोड़ने वालों की संख्या सिर्फ 3 दिखाने के बाद बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग ने आज अपने आंकड़े को करेक्ट करके मरने वालों की संख्या 5 दिखानी शुरू कर दी है जबकि कंट्रोल रूम देहरादून से मिलने वाले बुलेटिन में यह संख्या कई दिन पहले से 5 बताई जा रही थी। इसी प्रकार जिले से मिली जाकारी के अनुसार आज जनपद में 14 नए कोरोना संक्रमित मिले। जबकि प्रदेश के बुलटिन में यह संख्या 9 बताई गई है। उधर जिले से मिली जानकारी में आज अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 765 बताई गई है जबकि बुलेटिन में यह संख्या 787 बताई गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. वीके सक्सेना द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 282 लोगों के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 23148 सैंपल भेजे जा चुके हैं,जबकि बुलेटिन के मुताबिक अब तक 25817 सैंपल भेजे जाने की बात बताई गई है। यह अंतर बहुत बड़ा है। अगर रिपीट सैंपलों को भी इसमें जोड़ ले तो बुलेटिन के मुताबिक यह संख्या सिर्फ 192 ही है।
जिनमें से 697 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 63 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं। जिले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आज 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
बागेश्वर न्यूज : जिले और कंट्रोल रूम देहरादून के आंकड़ों में लगातार चल रहा अंतर, लोग भ्रम में
RELATED ARTICLES