सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के सभी व्यक्तियों का 15 अगस्त, 2021 तक टीकाकरण करने के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पाने के लिए जिलाधिकारी ने युद्धस्तर पर कार्य करने की ठान ली है।इसके लिए उन्होंने कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों—कर्मचारियों समेत आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, ग्राम प्रधानों एवं सामाजिक संगठनों से अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के टीकाकरण कार्य में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 15 अगस्त तक सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शत—प्रतिशत लोगों को कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज का टीका लगाने के लिए निर्देश दिये कि जिले को मिले लक्ष्य का निर्धारित समय में हर हाल में पूरा किया जाना है। उन्होंने सभी तहसीलों में छूटे हुए व्यक्तियों को टीका लगाने के लिए ग्राम स्तर पर संपर्क स्थापित करने हेतु सभी तहसीलों में कंट्रोल रूप स्थापित करने के भी निर्देश दिये। साथ ही कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से गांव में छूटे हुए व्यक्तियों से संपर्क करते हुए उन्हें टीकाकरण के लिए सूचित करें।
उन्होने यह निर्देश भी दिए कि सभी ग्राम प्रधानों से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए कि उनकी ग्राम सभा में सभी व्यक्तियों द्वारा प्रथम डोज का टीका लगा लिया गया है और अब किसी को प्रथम डोज का टीका नहीं लगाया जाना है। उन्होंने जनपद में टीका लगाने से रह गयें बुजुर्ग एवं दिव्यांग व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं एवं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की माताओं की सूची आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्तियों के माध्यम से तैयार करते हुए उन्हें घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतिदिन किये जा रहे वैक्सीनेशन एवं ग्राम प्रधानों से उपलब्ध कराये जा रहे प्रमाण पत्रों के संबंध में निरंतर मॉनिटरिंग की जाय तथा इसके लिए अलग से एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौपने को कहा। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जो भी डाटा तैयार किया जा रहा है, वह किसी प्रकार से गलत न हो, तथा डाटा का आंकलन ठीक ढंग से किया तथा इसमें कोई भिन्नता न हो।
वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार ने अपने-अपने तहसीलों क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण से छूटे हुए लोगो को टीका लगाने के लिए की गयी तैयारियां एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी को विस्तार से अवगत कराया। वीसी मे अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सैक्सेना, वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. प्रमोद जंगपांगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद थे।