Bageshwar News: विधानसभा चुनाव संपादित कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम विनीत कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपादित करना है।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम विनीत कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपादित करना है। निर्वाचन प्रक्रिया की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों को उन्होंने दिशा-निर्देश दिए।

शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को भलिभांति समझ लें। स्वच्छ और प्रसन्न मन से उसे ग्रहण करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की ढीलाई, लापरवाही नहीं बरती जाएगी। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता एक माह के भीतर कभी भी लग सकती है। आवश्यक तैयारियां भी कर लें। निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों का भी अध्ययन करें। प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था होनी है। विद्युत, पेयजल, शौचालय भी जरूरी हैं। नोडल अधिकारी रुट चार्ट, कंयूनिकेशन प्लान भी तैयार करें। वाहनों का अधिग्रहण समय से किया जाएगा।टीमों का भी जिलास्तर पर गठन कर लिया जाए।

बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, एसडीएम हरगिरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चंद्र उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेंद्र नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *