मोटाहल्दू न्यूज : गोरापड़ाव आयुर्वेद चिकित्सालय में आयुष रक्षा किट का वितरण

मोटाहल्दू। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ आयुष विभाग लगातार कोरोना…

मोटाहल्दू। प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले प्रतिदिन तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ आयुष विभाग लगातार कोरोना संक्रमित व अन्य लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष रक्षा किट का वितरण कर रहा है। इसी क्रम में आज राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोरापडाव मे जनप्रतिनिधियों के आह्वान पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र सिंह के द्वारा लगभग 228 लोगों को आयुष रक्षा किट रोग प्रतिरोधक औषधि का वितरण किया गया और इसके इस्तेमाल की सलाह भी दी गई। बताया गया कि इस आयुष किट को कोरोना वारियर्स तक पहले से ही पहुंचाया जा रहा है।

अब इसे आम लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश चल रही है, इस स्तर पर बहुत तेजी से इस दवा को बनाया जा रहा है। जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है उन्हें यह दवा वितरण की जा रही है। आयुष किट में जो चूर्ण दिये गये हैं। इसे 2 गिलास गर्म पानी में दो चम्मच डालकर उबालना है, पानी की मात्रा आधी होने के बाद इसका काढ़ा बनाकर पीना है। इसके साथ ही एक-एक गोली सुबह शाम इस्तेमाल करनी है। प्रभारी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय गोरापड़ाव डॉ. योगेंद्र सिंह ने कहा कि यह कोरोना किट नहीं है बल्कि इम्यूनिटी पावर बढ़ाने वाली किट है। इसमें आठ चीजों का मिश्रण करके चूर्ण तैयार किया गया है। इससे बुजुर्ग लोगों को कमजोरी नहीं आएगी और पैरों में दर्द नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि यह पेट के लिए भी कारगर साबित हो रही है। इसमें अश्वगंधा होने की वजह से शरीर में ताकत बढ़ती है और मन भी शांत रहता है। उन्होंने कहा इसका काफी अच्छा रिजल्ट आ रहा है। इस चूर्ण को हम घर पर भी तैयार कर सकते हैं, यह बाजार के आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में भी उपलब्ध है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि हमें अपने वह अपने परिवार की रक्षा स्वयं करनी है, अगर हमारे परिवार का बुजुर्ग ठीक होगा तो हमारे परिवार के अन्य लोग भी ठीक रहेंगे।

हम सभी पंचायत प्रतिनिधि गांव-गांव में जाकर जन जागरूकता फैला रहे हैं और लोगों से आयुष सुरक्षा किट का इस्तेमाल करने को कह रहे हैं। सभी को मास्को सैनिटाइजर यूज करने की सलाह दी जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से ज्येष्ठ प्रमुख अमित नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल सिंह अधिकारी, प्रकाश नागिला, नवीन भट्ट, कौस्तुब आनंद भट्ट, गिरीश कपूर, टीके जवेली व भैरव दत्त जोशी सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *