Almora News: कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अखिल भारतीय महिला समिति अल्मोड़ा एवं अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा अल्मोड़ा कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने इस संबंध में विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
ज्ञापन में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण के वायदे पर अमल करने, 18—44 आयु वर्ग के लोगों के लिए ठप पड़े वैक्सीनेशन को सुचारू करने, टीकाकरण बढ़ाये जाने, टीके की कालाबाजारी व अप्रत्याशित कीमतों पर रोक लगाने, टीकाकरण केंद्र पर पंजीकरण की व्यवस्था करने, हिमालयी क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर तक टीकाकरण को ले जाने की मांगें शामिल हैं। ज्ञापन भेजने वालों में एडवा की अध्यक्ष सुनीता पांडे, जनवादी नौजवान सभा के अध्यक्ष युसुफ तिवारी समेत राधा नेगी, मुन्नी प्रसाद, पूनम तिवारी, रितु रावत, चंद्रा राणा, मुमताज अख्तर, एस. अंसारी, अबरार अहमद, रोहित नेगी, अमन अंसारी, विवेक साह, स्वप्निल आदि शामिल थे।
Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया
Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध
Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें