ALMORA NEWS: आलू की खेती पर पछेती झुलसा रोग की आशंका बढ़ी, सीडीओ ने किया सचेत और रोग नियंत्रण के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआलू की खेती करने वाले किसानों के लिए चिंता पैदा करने वाली खबर है। आलू की फसल के पछेती झुलसा रोग से ग्रसित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए चिंता पैदा करने वाली खबर है। आलू की फसल के पछेती झुलसा रोग से ग्रसित होने की संभावना बढ़ गई है। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने दी है। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को रोग नियंत्रण के उपाय किसानों तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
सीडीओ श्री पांडे ने बताया कि आलू की फसल पर जिस रोग की संभावना बढ़ी है, वह फफूद जनित ‘फाईटौप्थेरा इंफेस्टैस’ रोग है। जिसे पछेती झुलसा रोग के नाम से जाना जाता है। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये कि वे उद्यान सहायकों के साथ क्षेत्र भ्रमण करके रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत करायें। उन्होंने बताया कि विषय परिस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र, मटेला (अल्मोड़ा) के प्रभारी वैज्ञानिक डा. एसएस सिंह के नंबरों 9761969696 एवं 8475001596 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये है कि आलू की पछेती झुलसा रोग से प्रभावित एवं रोग फैलने के सम्भावित क्षेत्र में कार्यवाही अपनाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *