अल्मोड़ा : पुलिस विभाग के दिनेश कुमार और ग्राम प्रधान मंजू देवी को मिला कोरोना वॉरियर्स आफ द डे का सम्मान

अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर कोरोना वैश्विक महामारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने वाले तथा मानवता का भी धर्म निभाने वाले…




अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर कोरोना वैश्विक महामारी अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने वाले तथा मानवता का भी धर्म निभाने वाले नागरिकों को प्रतिदिन कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कानि दिनेश कुमार तथा ग्राम प्रधान मंजू देवी को सम्मानित किया गया।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कानि 296 सपु दिनेश कुमार पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा लाॅकडाउन के दौरान सीसीटीएनएस कार्यालय कार्य के अतिरिक्त थाना लमगड़ा में ड्यूटीरत रहते हुए आमजन को सामाजिक दूरी का पालन/मास्क पहनने हेतु जागरूक करते हुए आने जाने वाले वाहनों की गहन चैकिंग की गयी। जिससे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके। उधर मन्जू देवी पत्नी परम काण्डपाल निवासी ग्राम विरलगांव तल्ला ग्राम प्रधान द्वारा सल्ट क्षेत्रान्तर्गत आमजन को कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जरूरमन्दों को मास्क वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आये प्रवासियों को होम क्वारन्टाईन किये जाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। दोनों योद्धाओं को आज कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे से सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *