Uttarakhand : बेरोजगारों का दर्द कब समझेगी सरकार ? 19 माह से नियुक्ति की बाट जोह रहे डायट प्रशिक्षित, तीव्र होगा आंदोलन

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून विगत 19 माह से अधिक समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे डीएलएड डायट प्रशिक्षित सरकार के कोरे आश्वासनों के सहारे छले…

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

विगत 19 माह से अधिक समय से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे डीएलएड डायट प्रशिक्षित सरकार के कोरे आश्वासनों के सहारे छले जा हैं। जिससे आहत होकर वह आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हैं। बुधवार को डायट प्रशिक्षितों ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तक नारेबाजी के साथ रैली निकाली और धरना—प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षित बेरोजगारों ने आज पुन: शिक्षा निदेशक से मिलकर अपनी मांगों को रखा, लेकिन वहां से भी उन्हें सिर्फ आश्वाशन ही मिला। प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कोर्ट में अर्जेंसी लगा कर कोर्ट केस का निस्तारण करे अन्यथा इस बेरुखे रवैये के विरोध में प्रतिदिन धरना उग्र होगा। उन्होंने बताया कि बार—बार विभाग से आग्रह करने के बाद भी कोर्ट केस नहीं लगाया जा रहा है। इसलिए डायट डीएलएड संघ द्वारा क्रमिक अनशन और धरना—प्रदर्शन दिन—रात जारी रहेगा। आगे की रणनीति स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया डीएलएड संघ पूरे दलबल के साथ 12 अगस्त को सचिवालय कूच करेगा। अगर सरकार जल्द ही संज्ञान नहीं लेती तो डिप्लोमा वापसी, जुलूस, मंत्री आवास स्थल पर धरना आदि कार्य करने को हम बाध्य होंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम पंत ने बताया कि प्राथमिक भर्ती मे दायर एक वाद अनू पंत बनाम उत्तराखंड सरकार में न्यायालय द्वारा 1 सितंबर 2021 की अगली तिथि तय की गई है, जिससे इस भर्ती के लंबे समय तक पूर्ण न होने के पूरी पूरी सम्भावना है, जिमसें सीधे सीधे डायट प्रशिक्षितों का अहित हो रहा है। समस्या को लेकर प्रशिक्षित शिक्षा मंत्री और कैबिनेट मंत्री के पास जाते हैं तो वे सभी मौन धारण कर लेते हैं।

डायट डीएलएड संघ के साथ धरना में मंच साझा करने बीएड संघ भी आ गया और सभी की एक ही मांग है कि सरकार जल्दी से जल्दी कोर्ट केस का निपटारा कर नियुक्ति दिलाए। प्रदेश उपाध्यक्षा दीक्षा राणा ने कड़े शब्दों में सरकार को चेताया कि धरने से तब तक नही उठेंगे जब तक नियुक्ति नहीं मिल जाती। यदि मांग सरकार पूरी नहीं करती तो हम सभी भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे और इसका जिम्मा सरकार के ऊपर होगा।। अनशन पर आज अजय, गुंजन, दिव्या और सन्नी बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *