अल्मोड़ा: 24 फरवरी को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी धौनी जयंती

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश को जै हिन्द नारा देने वाले क्रांतिदूत स्व. राम​ सिंह…

24 फरवरी को समारोहपूर्वक मनाई जाएगी धौनी जयंती



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सालम समिति अल्मोड़ा के तत्वावधान में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश को जै हिन्द नारा देने वाले क्रांतिदूत स्व. राम​ सिंह धौनी की 131वीं जयंती समारोह आगामी 24 फरवरी को सुबह साढ़े 10 बजे जिला पंचायत परिसर धारानौला, अल्मोड़ा में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि कार्यक्रम में अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में स्व. धौनी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा और समिति के तीन वरिष्ठ सदस्य, जिनकी उम्र 75 साल से अधिक है, को सम्मानित किया जाएगा। इनके साथ ही सालम क्षेत्र की मेधावी छात्रा कृतिका पांडे को भी सम्मानित किया जाएगा। श्री रावत ने समारोह में सभी राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कर्मचारी संगठनों के लोगों से भागीदारी करने का अनुरोध किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *