DehradunUttarakhand

धामी सरकार आज पेश करेगी 2025-26 का बजट

देहरादून | उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट आज पेश करेगी। करीब 1 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित बजट में लोक लुभावन और कल्याणकारी घोषणाओं की उम्मीद है। आर्थिक विश्लेषकों का मानना है कि धामी सरकार के इस बजट में 2027 के चुनावों की छाप दिख सकती है। आज 20 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा।

धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट

उत्तराखंड की धामी सरकार आज गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है। राज्य के विकास को तेजी देने के लिए करीब 1 लाख करोड़ के बजट का अनुमान है। राज्य की जीडीपी को दोगुना करने के लिए धामी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, रोजगार और किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। इसके साथ ही इस बजट में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की झलक देखने की कोशिश होगी।

उत्तराखंड के मतदाताओं ने 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार को बंपर बहुमत देकर दोबारा सरकार में बिठाया था। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी थीं। जनवरी 2025 में हुए नगर निकाय चुनाव में भी बीजेपी ने विपक्षी कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। ऐसे में धामी सरकार के इस कार्यकाल के चौथे बजट को समाज के हर वर्ग खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए ज्यादा जोर देने वाला माना जा रहा है।

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 27 फरवरी, 2024 को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश किया था। धामी सरकार का पिछला बजट 89,230 करोड़ का था। पिछले बजट में सुरक्षा, बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा, सामाजिक कल्याण के साथ शिक्षा और खेल पर जोर दिया गया था।

Weather update, उत्तराखंड : मौसम ने बदला मिजाज, केदारनाथ में बर्फबारी शुरू


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती