नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को जांच के नाम पर बाधित करने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने एडीएम का तबादला करने और ठेकेदारों के भुगतान करने की मांग भी उठाई। शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र का विकास जानबूझकर बाधित किया जा रहा है। कहा कि एडीएम ने जांच के नाम पर विकास कार्य ठप करा दिए हैं। साथ ही ठेकेदारों के भुगतान भी रोक दिया है। इसको लेकर नगरपालिका अध्यक्ष और वार्डों के सभासद धरना भी दे रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को समर्थन देते हुए विकास कार्य शुरू कराने, ठेकेदारों के भुगतान कराने और एडीएम का ट्रांसफर करने की मांग की। इस मौके पर संदीप बावा, इश्तियाक अंसारी, वसीम मियां, राजू रस्तोगी, मुख्तार अंसारी, जिलानी अंसारी, रेहान अंसारी, सभासद सचिन गंगवार व देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।