बागेश्वर: पर्यटन बढ़ाने की दृष्टि से विकास जरूरी—अजय

— सांसद ने किया कौसानी महोत्सव का समापन, बच्चे सम्मानित— सांस्कृतिक छटा बिखरने के साथ कौसानी महोत्सव संपन्न सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला अंतर्गत आयोजित दो दिनी…

— सांसद ने किया कौसानी महोत्सव का समापन, बच्चे सम्मानित
— सांस्कृतिक छटा बिखरने के साथ कौसानी महोत्सव संपन्न

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला अंतर्गत आयोजित दो दिनी कौसानी महोत्सव सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए संपन्न हो गया। महोत्सव का समापन मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा विश्व प्रसिद्ध कौसानी में जिला प्रशासन का पहली बार महोत्सव आयोजन अच्छा प्रयास है और ऐसे आयोजन​ जिले में पर्यटकों को आकर्षित करेंगे और पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।

सांसद ने कहा उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है। हमें उत्तराखंड में पर्यटन विकास करने की जरूरत पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा भारत माला के तहत उत्तराखंड व पर्वतीय जिलों की सड़कों को सुंदर व डबल लेन बनाया जाएगा। टनकपुर-बागेश्वर-चौखुटिया को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कौसानी पम्पिंग पेयजल योजना 26 करोड़ की योजना जेजेएम में भारत सरकार से स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने कहा हमारी क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देकर निखारना है। उन्होंने स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की।उन्होंने भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने समापन समारोह में संबोधित करते हुए स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षण संस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा मेला महोत्सव के आयोजन से हमारी संस्कृति संरक्षित होती है तथा अगली पीढ़ी को इस परंपरा को आगे बढ़ाने की सीख मिलेगी। विधायक ने कहा उत्तरायणी मेला भी भव्य व दिव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने कौसानी महोत्सव के सफल आयोजन की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा दो दिवसीय संस्कृतिक कार्यक्रमों का क्षेत्रीय जनता व आए हुए पर्यटकों ने लुफ्त उठाया।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कौसानी महोत्सव में पधारने के लिए सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा प्रथम बार कौसानी महोत्सव आयोजित किया है और अगली बार से और इसे भव्य रूप दिया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कौसानी महोत्सव की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। इस मौके पर अतिथियों द्वारा महोत्सव में विद्यार्थी वर्ग एवं ओपन वर्ग में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों के बच्चों को सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, ब्लाक प्रमुख हेमा बिष्ट, होटल एसोसिशन के अध्यक्ष बबलू नेगी, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, पूर्व उपाध्यक्ष इंद्र सिंह बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख बहादुर सिंह कोरंगा, संजय परिहार, बीडी जोशी, डीके जोशी, पूजा मेहरा, सुनीता आर्या, हेमा पंत, नंदन सिंह अलमिया समेत पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, एसडीएम राजकुमार पांडे, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *