लालकुआं न्यूज : कांग्रेस के इशारे पर दिल्ली की सडकों पर हुआ दंगा: पवन चौहान
लालकुआं। कल दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रवियों द्वारा लालकिला से लेकर सड़कों तक माचये गये कोहराम पर अब राजनीति शुरू हो गई है ।
यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली की सड़कों को जाम करने वाले किसान नही आंतकी किस्म के लोग थे। गणतंत्र दिवस के दिन हुई घटना के बाद अब इनका चेहरा बेनकाब हो गया है तथा देश कि जनता उन्हें जान चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कल ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा कांग्रेस के इशारे पर हुई उन्होंने मांग की है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।
उन्होंने कहा दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए उपद्रव की घटना अत्यंत निंदनीय है इस कृत्य में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस उपद्रव के पीछे काग्रेंस का हाथ है तथा कांग्रेस इशारे पर यह सब घटना हुई हैं।