Bageshwar Breaking: 96 साल की आयु में देह त्याग की इच्छा, सरयू में कूद दे दी जान

सेना से रिटायर होने के बाद डीएससी में भी दी थी सेवा वयोवृद्ध होने के बावजूद स्वस्थ्य, रिश्तेदारी में गए थे सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयहां एक…

  • सेना से रिटायर होने के बाद डीएससी में भी दी थी सेवा
  • वयोवृद्ध होने के बावजूद स्वस्थ्य, रिश्तेदारी में गए थे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां एक 96 वर्षीय बुजुर्ग ने समण मंदिर के समीप सरयू नदी में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी शिनाख्त पूर्व फौजी के रूप में हुई है। खास बात ये है कि उन्होंने कई बारगी परिजनों से कहा था कि जब उनकी मरने की इच्छा होगी, तो वह सरयू नदी में कूद जाएंगे। परिजनों को ऐसा विश्वास नहीं था, लेकिन बीते दिवस उन्होंने जैसा बोला था वैसा ही कर डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर उसे स्वजनों को सौंप दिया है।

खुनौली गांव निवासी मुरलीधर कांडपाल पुत्र त्रिलोकमणि कांडपाल भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे। उन्होंने सेना से सेवानिवृत्त के बाद डीएससी में दूसरी बार सेवाएं दी थीं। उन्हें दो पेंशन भी मिलती थी। घर में उनकी किसी भी प्रकार की कमी नहीं थी। 96 वर्ष की उम्र में भी वह घूम और फिर सकते थे। सन् 1972 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनके पुत्र गणेश कांडपाल, पूरन कांडपाल, ख्याली दत्त कांडपाल और मनोज कांडपाल ने बताया कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य थे। अधिकतर समय पूजा-पाठ में व्यतीत करते थे। वह बीते दिवस गागरीगोल अपने रिश्तेदारी में गए थे। वह कहते थे कि मेरा मरने का मन होगा तो सरयू में कूद जाऊंगा। उन्होंने ऐसा ही किया और उनकी मृत्यु हो गई है।

कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि मृतक बुजुर्ग के पुत्रों की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया था। उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है। इंटरनेट मीडिया से उनकी शिनाख्त हुई है। इधर, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्वत ने कहा कि बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा है। जल पुलिस को अलर्ट किया जा रहा है। जिसके कारण बुजुर्ग बिलौनासेरा के सुनसान क्षेत्र तक चले गए। उन्होंने नदी में छलांग लगा दी और उन्हें बचाने की भी कोशिश की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *