Bageshwar Breaking: सड़क पर खड़े डंपर को विक्षिप्त युवक ने किया स्टार्ट, दो स्कूटी ठोकी, बड़ा हादसा टला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील परिसर के पास ताकुला मार्ग में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक विक्षिप्त युवक ने खड़े डंपर को स्टार्ट कर दो स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी से टकराते ही अचानक डम्फर रुक गया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सोमवार की दोपहर एक विक्षिप्त युवक ताकुला मार्ग की ओर निकला। जहां टीवीएस शो रूम के समीप उसे एक डंपर संख्या यूके 04सी बी 1855 खड़ा मिला। बिशिप्त युवक ने डम्फर का दरवाजा खोलकर चालक की सीट में जा बैठा। कुछ देर बाद उसने चाबी डंपर स्टार्ट कर दिया। जिससे डंपर एकाएक आगे की ओर तेज गति चलने लगा जिसकारण डम्फर के आगे खड़ी स्कूटी उसके चपेट में आ गई। उस वक्त डंपर चालक डंपर में चाबी रखकर कहीं गया था। इस घटना से वहां पर अफरा तफरी मच गई आसपास के युवकों ने किसी तरह से डंपर से विक्षिप्त युवक को किसी तरह से बाहर निकाला। इधर नगर में विक्षिप्त युवकों के घूमने से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय जनता ने नगर में घूम रहे विक्षिप्तों से निजात दिलाने की मांग की है। उक्त बिक्षिप्त युवक कई घरों व दुकानों में घुसकर महिलाओं व दुकानदारों से हाथापाई भी कर चुका है।