Bageshwar News: शहर में पटरी से उतरी गैस वितरण प्रणाली, महिलाओं का प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरशहर में रसोई गैस वितरण प्रणाली पूरी तरह पटरी से उतर गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम रसोई गैस का वितरण करने में…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
शहर में रसोई गैस वितरण प्रणाली पूरी तरह पटरी से उतर गई है। कुमाऊं मंडल विकास निगम रसोई गैस का वितरण करने में पूरी तरफ विफल हो गया है। सोमवार को गुस्साई महिलाओं ने आरे-दांगण बाइपास पर सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नियत समय पर सिलिंडर नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

महिलाओं ने कहा कि शहर में होम डिलीवरी है। लेकिन वह लगभग एक किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़कर सड़क पर पहुंचते हैं। सोमवार की सुबह फोन पर वाहन आने की सूचना मिली। आठ बजे से वह सड़क पर वाहन का इंतजार करतीं रहीं। 12 बजे तक भी वाहन नहीं आया। रसोई गैस के एजेंसी से फोन पर बात की गई। वहां से जवाब मिला कि वाहन नहीं आएगा। एजेंसी के लोग अभद्रता करते हैं। प्रत्येक माह 19 तारीख को तिथि नियत की गई, लेकिन वह हर बार ठगे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी के आश्वासन पर वह बिना सिलिंडरों के लौट रहे हैं, लेकिन आपूर्ति सुचारू नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन करेंगे। इधर, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि मंगलवार को हरहाल में रसोई गैस का वाहन भेजा जाएगा। पिछले दो दिन से बैकलाग है। रसोई गैस के प्रबंधक को तलब किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *