नालागढ़। कोविड-19 के खौफ के बीच औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में इन दिनों डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नालागढ़ में डेंगू के 4 मामले सामने आ चुके हैं। इसी के चलते नालागढ़ शहर के रहने वाले समाजसेवी ललित पाठक द्वारा डेंगू का मामला अब स्थानीय प्रशासन के समक्ष उठाया गया है। ललित पाठक द्वारा एसडीएम नालागढ़ को एक ज्ञापन दिया है और ज्ञापन के माध्यम से पूरे नालागढ़ शहर में फॉगिंग व सैनिटाइज करवाने की मांग उठाई है। इस बारे में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पल गुर्जर द्वारा ललित पाठक को पूरे शहर में जल्द सैनिटाइज व फॉगिंग करवाने का आश्वासन दिया है।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए नालागढ़ के समाजसेवी ललित पाठक ने कहा है कि हर साल जब सर्दी शुरू होती है तब डेंगू भी अपनी दस्तक देता है। इस वर्ष अब सर्दियां शुरू हो रही हैं और डेंगू नालागढ़ में फैलता जा रहा है। उन्होंने कहा एसडीएम नालागढ़, नगर परिषद के अध्यक्ष एवं परिषद के ईओ को उन्होंने एक ज्ञापन दिया गया है और उस के माध्यम से पूरे शहर में फॉगिंग व सैनिटाइज करवाने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि डेंगू को प्राथमिक स्तर पर शहर में बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने आश्वासन देते हुए कहा है कि वीरवार सुबह से ही फॉगिंग व सेनीटाइज के छिड़काव का काम शुरू कर दिया जाएगा।