Bageshwar News: 67.80 लाख की लागत वाले सनगाड़—बैकोड़ी मोटरमार्ग का कटान शुरू, सबका विकास ही सरकार का लक्ष्य—भौर्याल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधायक कपकोट बलवंत भौर्याल ने कहा कि सड़क से प्रत्येक गांव को जोड़ा जा रहा है। सबका साथ सबका विकास की थीम पर…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधायक कपकोट बलवंत भौर्याल ने कहा कि सड़क से प्रत्येक गांव को जोड़ा जा रहा है। सबका साथ सबका विकास की थीम पर सरकार काम कर रही है। उन्होंने शनिवार को 67.80 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही सनगाड़-बैकोड़ी मोटरमार्ग कटान का शुभारंभ किया।

विधायक भौर्याल ने विधिवत आज मोटरमार्ग के निर्माण का शिलान्यास करते हुए कहा कि विकास का पहिया कोरोनाकाल में चलता रहा है। क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे यह उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यह मोटर मार्ग 1008 नौलिंग देव मंदिर के दर्शनों को आने वाले भक्तों और पर्यटकों को भी लाभाविंत करेगा। धार्मिक और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह सड़क पांच किमी बनेगी। क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया। इस दौरान जिपंअ बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया, जिपंस पूरन गढ़िया, पूर्व जिपंअ विक्रम शाही, यागेश सिंह हरड़िया, केदार महर, भगवती प्रसाद, मोहन सिंह, गोपाल सिंह, सुंदर सिंह, प्रकाश महर आदि मौजूद थे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Bageshwar : घर में ही रस्सी के फंदे पर लटककर सूरज ने दे दी जान

रानीखेत न्यूज : रियूनी में नही है एक अदद आधार केंद्र, एकमात्र बैंक शाखा में रहती है भारी भीड़—भाड़, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Bageshwar : पुलिस ने 55 नाली भूमि में तैयार भांग की खेती नष्ट की, ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के तहत किया जागरूक

Bageshwar : रात भारी बारिश ने गिराया मलबा और पांच घंटे बंद रही पांच सड़कें, पेयजल योजनाएं प्रभावित, एक मकान क्षतिग्रस्त


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *