सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड की धर्मपत्नी डाॅ. अलकनन्दा अशोक कुमार, अध्यक्ष UPWWA की प्रेरणा से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार सार्थक पहल की जा रही है। इस दिशा में महिला आरक्षी हेमा हेमा ऐठानी व उनकी बहन ममता मेहता के सम्मलित प्रयासों से किये गये मशरूम उत्पादन को भरपूर सराहना मिल रही है। आज पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण डेमो एवं इस कार्य हेतु एक दिवसीय प्रेरणात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
एसएसपी पंकज भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती हेमा बिष्ट की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम की शुरूआत में महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। जिलाध्यक्ष ने प्रशिक्षक ममता मेहता का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। प्रशिक्षक ममता मेहता द्वारा उपस्थित पुलिस परिवार की महिलाओं को अपने संघर्षरत जीवन से अब तक के मशरूम के क्षेत्र की उपलब्धि एवं कई ग्रामीण महिलाओं को इस क्षेत्र से जोड़ने एवं अलग-अलग स्वरोजगार हेतु मोमबत्ती मेकिंग, ज्वैलरी मेकिंग, राखी मेकिंग के अतिरिक्त रिंगाल से बनने वाले टोकरी एवं अन्य विभिन्न प्रकार के उत्पादों से अवगत कराते हुए सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं मशरूम उत्पादन का कार्य किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1233 नए मामले, तीन की मौत, 47 कंटेन्मेंट जोन
पुलिस कार्यालय में तैनात पीआरओ हेमा ऐठानी द्वारा एक भवन में उगाये गये मशरूम कक्ष का भ्रमण कराते हुए शुरूआत से मशरूम उगने तक की प्रक्रिया को कम्पोस्ट/बीज आदि का प्रत्यक्ष डेमो प्रशिक्षण देते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि यदि वे पुलिस लाईन में महिलाओं का समूह बनाकर इस कार्य को आगे बढ़ाती हैं तो वे पुलिस परिवार की महिलाओं को मशरूम उत्पादन हेतु पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हेमा बिष्ट ने पुलिस परिवार की महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मशरूम उत्पादन आत्मनिर्भर बनने के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम है। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी महिला पुलिस कर्मी द्वारा मशरूम उत्पादन का एक सफल प्रयास किया गया।
बागेश्वर में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त
अब इसी तरह आप यदि महिलाओं का एक समूह बनाकर इस कार्य को करने के लिए रूचि दिखाती हैं तो आपको इस कार्य हेतु पूर्ण प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। जिससे महिलाएं मशरूम उत्पादन का कार्य कर आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यशाला का संचालन सरिता पाठक द्वारा किया गया। इस मौके पर महिला आरक्षी गार्गी, रेखा पाण्डे एलआईयू, मआ विजय लक्ष्मी, मन्जू खाती, ममता किरोला, रेखा चिलकोटिया, सरिता, दीपा, उषा लेखक सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।
सावधान ! अब अपनी पहचान छुपाये घूम रहा कोरोना, जानिये क्या है नया स्ट्रेन ?
उत्तराखंड : देहरादून में लगा नाइट कर्फ्यू, गैरसैंण कमिश्नरी स्थगित, 1 से 12 तक स्कूल बंद
Almora News : गुलदार पकड़ने को तल्ला थपलिया में लगा पिंजड़ा, कई दिनों से हो रही आवाजाही