रानीखेत। यहां आज जिला, नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने तथा उत्तराखंड में परिवहन की बसों के किराए को दोगुने करने के खिलाफ कड़ा गुस्सा उगला। कांग्रेसजनों ने आक्रोश प्रकट करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर वक्ताओं नेकहा कि जिस तरीके से दिन-प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और लोगों की आमदनी घटती जा रही है। वहीं महंगाई चरमसीमा पर पहुंचा दी है। जिससे जनता आजिज आ चुकी है। आरोप लगाया कि सरकारें रोजगार व स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने के बजाय सिर्फ महंगाई को बढ़ावा देने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना ने जनता को परेशान किया है, तो दूसरी ओर महंगाई आम जनता की कमर तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने सरकारों से शीघ्र उक्त वृद्धि वापस लेने की मांग की। यहां गांधी चैक पर पुतला दहन कार्यक्रम नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, अधिवक्ता सुंदर लाल गोयल, चरन भाई, प्रमोद पाल, पंकज गुरुरानी, कुलदीप कुमार, संदीप बंसल, अमन शेख, रकीब कुरेशी, सानू सिद्दीकी आदि शामिल थे।
रानीखेत: कांग्रेस ने सरकारों को कोसा, केंद्र व राज्य सरकार फूंका पुतला
रानीखेत। यहां आज जिला, नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने तथा उत्तराखंड में…