सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। दिल्ली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने लालकुआं की सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले दूषित नाले को भूमिगत करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। केन्द्रीय मंत्री ने इस समस्या को लेकर शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
शान्तिपुरी Breaking : यहां पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
यहां उत्तराखंड रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सेचुरी पेपर मिल के नाले को भूमिगत करने कि मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर यशपाल आर्य ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले दूषित पानी के चलते बिंदुखत्ता क्षेत्र के कई इलाकों में प्रदूषण फैल रहा है। इसके अलावा हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है। भूमिगत जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, इसमें भी मिल का गंदा पानी आने से लोग कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं और कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।
नैनीताल : कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, पांच किमी दूर मिली एक की लाश
इसके बावजूद मिल प्रशासन गंदा पानी को रीसाइक्लिंग करने के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मिल प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों को 85% रोजगार देने की बात तो करती है, लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल के दूषित नाले को लेकर क्षेत्रवासी विगत कई सालों से आंदोलित हैं। पूर्व में सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन द्वारा नाले को भूमि करने का लिखित आश्वासन प्रशासन को दिया गया, लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। इधर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कार्यकर्ताओं को जल्द ही कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है।
Uttarakhand Breaking : यहां घर में किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
दर्दनाक हादसा : कंटेनर से जा भिड़ी कार, दो मासूम बच्चों समेत पांच की मौत