Bageshwar News: सड़क बनाने मांग हुई मुखर, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमंडलसेरा वार्ड में विवेकानंद इंटर कालेज से नीचे की ओर सड़क बनाने की मांग मुखर हो गई है। सोमवार को नागरिकों ने अधिशासी…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंडलसेरा वार्ड में विवेकानंद इंटर कालेज से नीचे की ओर सड़क बनाने की मांग मुखर हो गई है। सोमवार को नागरिकों ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

भाजपा के जिला महामंत्री कैलाश जोशी के नेतृत्व मे नागरिक लोनिवि परिसर में एकत्र हुए। उन्होंने नारेबाजी की और लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विवेकानंद स्कूल से नीचे की ओर कई बार रोड की सर्वे हो चुकी है। इसके अलावा यह जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं में भी शामिल है। 13 वर्ष पूर्व सड़क बनाने को पीलर भी लोनिवि ने लगाए। इसके अलावा पुल की घोषणा की गई और शिलान्यास भी कर दिया।

सर्वे भी हुई और भूमि मालिकों ने एनओसी भी दी। लेकिन उसके बावजूद अभी तक सड़क का निर्माण अधर में लटका हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सड़क और पुल का निर्माण नहीं हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान प्रताप सिंह भंडारी, प्रताप सिंह बनकोटी, भूपाल सिंह, रमेश रावत, नरेंद्र बघरी, भागीरथी देवी, भगवती देवी, नयन सिंह, देवेंद्र सिंह, रक्षित लोबियाल, शोबन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *