बागेश्वर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और सतपाल महाराज को दिया ज्ञापन

बागेश्वर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड के प्रान्तीय कोर कमेटी के सदस्य लक्ष्मण कोरंगा के नेतृत्व में जिलाकार्यकरिणी और गरुड़…

बागेश्वर। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड के प्रान्तीय कोर कमेटी के सदस्य लक्ष्मण कोरंगा के नेतृत्व में जिलाकार्यकरिणी और गरुड़ ब्लॉक इकाई के कार्यकारिणी के सदस्यों ने कल रात कौसानी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और आज बैजनाथ में सतपाल महाराज को ज्ञापन दिया गया।

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखंड (NMOPS)के प्रान्तीय कोर कमेटी के सदस्य लक्ष्मण कोरंगा के नेतृत्व में जिलाकार्यकरिणी और गरुड़ ब्लॉक इकाई के कार्यकारिणी के सदस्यों ने कल रात 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा और कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण से सर्किट हाउस, कौसानी में मुलाकात करके पुरानी पेंशन बहाली के संदर्भ में व्यापक चर्चा की और NPS की कमियों तथा कर्मचारियों की चिन्ताओं और असुरक्षा से अवगत करवाया। समस्त सदस्यों ने एक सुर में मांग की कि कांग्रेस पार्टी पुरानी पेंशन बहाली के लिए ठोस रणनीति बनाकर सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करे और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 हेतु पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करें।

जिन राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकारें है वहां पुरानी पेंशन बहाली के लिए ठोस कदम उठाए जाय। सभी ने कार्मिकों की इस एक सूत्रीय मांग का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि हम इस मुददे को पार्टी फ़ोरम पर रखते हुए सरकार पर भी दबाव बनायेंगे और कर्मचारियों की पीड़ा को समझते हुए इस मुद्दे पर हम सभी कार्मिको के साथ हैं। पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने भी अपनी ओर से पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पार्टी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की।

इस अवसर पर NMOPS के जिला कार्यकरिणी बागेश्वर और ब्लॉक कार्यकारिणी गरुड़ द्वारा तीनों समानित नेताओं को ज्ञापन दिया और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन देने के लिए लक्ष्मण कोरंगा के साथ जिला कार्यकरिणी के महामंत्री कमलेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गड़िया, उपाध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ‘बुद्ध’, ब्लॉक इकाई गरुड़ से संरक्षक नवीन चन्द्र मिश्रा, अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह रावल, सुन्दर सिंह नेगी, सुरेन्द्र चौहान, दलीप भाकुनी, भूपाल अल्मिया व सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय फर्स्वाण आदि उपस्थित रहे।

देखिए हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *