किच्छा न्यूज़ : प्राइवेट कंपनी में जमा की गई धनराशि को वापस दिलाने की मांग, खाताधारक पहुंचा कोतवाली

किच्छा। कुमाऊं निधि लिमिटेड प्राइवेट कंपनी में जमा की गई धनराशि को वापस दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित खाताधारक दर-दर भटकने को मजबूर है।…

किच्छा। कुमाऊं निधि लिमिटेड प्राइवेट कंपनी में जमा की गई धनराशि को वापस दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित खाताधारक दर-दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित खाताधारक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने तथा जमा की गई धनराशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है। नगर निवासी अंकित बोहरा ने कहा कि उसका एक खाता नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित प्रधान मार्केट में कुमाऊं निधि लिमिटेड में चल रहा था तथा उनके द्वारा 54600 रूपए की धनराशि जमा कराई गई थी। खाताधारक अंकित ने कहा कि कुमाऊं निधि लिमिटेड प्राइवेट कंपनी में संचालक राजू चौहान, एमडी अजय गोयल व मैनेजर राकेश सिंह द्वारा खाताधारकों से प्रतिदिन तथा मासिक के अनुसार धनराशि जमा की जाती थी।

पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में डायरेक्टर राजू चौहान बिना पूर्व सूचना के कहीं चले गए, जिसकी सूचना उनके द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी द्वारा कंपनी के एमडी अजय गोयल व मैनेजर राकेश सिंह को कोतवाली में बुलाए जाने के बाद उन्होंने 3 माह के भीतर जमा की गई धनराशि को वापस देने का आश्वासन दिया था, परंतु 3 माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनको धनराशि वापस नहीं मिली है। शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कंपनी के संचालक राजू चौहान के घर को सील कर दिया गया था, परंतु एमडी अजय गोयल ने दबंगई दिखाते हुए पुलिस द्वारा राजू चौहान के घर में लगाई गई सील को तोड़ दिया और उक्त भवन को अन्य व्यक्ति को किराए पर दे दिया। पीड़ित ने कहा कि अजय गोयल द्वारा मकान में लगाई गई सरकारी सील को तोड़कर कानून का मजाक बनाया गया है और दबंगई दिखाने का काम किया जा रहा है।

पीड़ित खाताधारक अंकित बोरा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाते हुए जमा की गई धनराशि को वापस दिलाने की मांग की है। पीड़ित ने कहा कि लॉकडाउन के चलते उनका कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो गया है और आर्थिक मंदी के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो रहा है, ऐसी स्थिति में उन्हें पैसे की अधिक जरूरत है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *