संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 16 सितंबर है अंतिम तिथि

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक और खुशखबरी है, जी हां संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, एग्रीकल्चरल इंजीनियर और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के 23 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
संघ लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक (प्लांट पैथोलॉजी) के लिए 2 पद, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में एग्रीकल्चरल इंजीनियर के लिए लिए 1 पद और असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए 20 पदों पर आवेदन मांगे हैं।
उत्तराखंड : 10वीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू
इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर 16 सितम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास एमएससी प्लांट पैथोलॉजी में डिग्री या M.Sc. प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ कृषि में डिग्री या एम.एससी. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ वनस्पति विज्ञान में डिग्री होनी चाहिए।
एग्रीकल्चरल इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग या इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी को किसी भी सरकारी या निजी (सूचीबद्ध) संगठनों से स्वचालित माप और नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और विद्युत उपकरणों की स्थापना, अंशांकन और रखरखाव में दो साल का अनुभव, स्ट्रेन गेज, ध्वनि और कंपन उपकरण आदि को संभालने का अनुभव होना चाहिए।
सरकारी नौकरी : डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर भर्ती, उम्मीदवार जल्द करें अप्लाई
असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को भूविज्ञान या अनुप्रयुक्त भूविज्ञान या भू-अन्वेषण या खनिज अन्वेषण या इंजीनियरिंग भूविज्ञान या भू-रसायन विज्ञान या समुद्री भूविज्ञान या पृथ्वी विज्ञान और संसाधन प्रबंधन या समुद्र विज्ञान और तटीय क्षेत्र अध्ययन (तटीय भूविज्ञान) या पर्यावरण भूविज्ञान या भू-सूचना विज्ञान में विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री प्राप्त से हो। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। एग्रीकल्चरल इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है। असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित है।
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू