सीएनई डेस्क। सात समंदर पार कभी अपने पिता का हाथ पकड़ कनाडा गए दीपक रतूड़ी आज कनाडा पुलिस में अफसर बन गए हैं। यदि यह कहा जाये कि पिता का मार्ग दर्शन व आशीर्वाद उनकी सफलता में सहायक बना तो गलत नहीं होगा।

Deepak Raturi became an officer in Canada Police : उल्लेखनीय है कि कनाडा में काफी संख्या में भारतीय निवासरत हैं, जिनमें पंजाब प्रांत के लोगों की संख्या अधिक है। हालांकि उत्तराखंडी मूल के लोग भी यहां काफी समय से बसने लगे हैं।
उत्तराखंड के टिहरी जनपद में एक छोटा सा गंव है स्यूरा बासर, जो कि भिलंगना ब्लॉक में स्थित है। यहां के मूल निवासी जगत राम रतूड़ी कनाडा के एक होटल में शेफ के रूप में कार्यरत हैं। वे काफी समय पूर्व वहां चले गए थे।
वर्ष 2011 में दीपक को भी वे अपने साथ कनाडा चले गए थे। यहां अपने पिता के मार्ग निर्देशन में दीपक ने पढ़ाई शुरू की। काफी मेहनत और लगन से न केवल शिक्षा पूरी की, बल्कि कनाडा पुलिस जैसी प्रतिष्ठित सेवा में चयनित होकर अपने पिता व अन्य परिजनों का कंधा फर्क से चौड़ा कर दिया।
आज भी है अपने गांव से प्यार
बताना चाहेंगे कि दीपक रतूड़ी भले ही विदेश में हैं, लेकिन आज भी अपने पैत्रक गांव स्यूरा बासर से जुड़ाव रखते हैं। वे समय-समय पर गांव आते-जाते रहते हैं। गांव में उनके परिचितों व अन्य का कहना है कि दीपक की सफलता से उन्हें भी प्रेरणा मिली है।
कनाडा पुलिस अधिकारी बन किया गौरवान्वित
कनाडा पुलिस में चयनित होकर दीपक ने निश्चित रूप से न केवल उनके परिवार व गांव बल्कि पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। ज्ञात रहे कि कनाडज्ञ पुलिस में चयनित होना एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए शारीरिक, मानसिक और लिखित परीक्षाओं की कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। दीपक ने इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार कर अपनी काबिलियत साबित की है।
गदगद हैं पिता जगत राम रतूड़ी
दीपक के कनाडा पुलिस में अफसर बनने से उनके पिता जगत राम रतूड़ी गदगद हैं। उन्हेंने बताया कि उनका बेटा हमेशा से ही घोर परिश्रमी है। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। निश्चित रूप दीपक की यह सफलता उत्तराखंड के हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश के बावजूद भविष्य में बड़ा मुकाम हासिल करना चाहते हैं।
Q & A
Can a Indian become police officer in Canada?
Be a Canadian citizen or have permanent resident status in Canada. Individuals with permanent resident status must have resided (been physically present) in Canada for 3 (1,095 days) out of the last 5 years as a permanent resident. The application process is conducted in Canada only