HomeBreaking Newsइधर नैनीताल सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित, उधर दीपक बल्यूटिया का...

इधर नैनीताल सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित, उधर दीपक बल्यूटिया का कांग्रेस से इस्तीफा

हल्द्वानी समाचार | कांग्रेस ने शनिवार देर रात लोकसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इसमें उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए। कांग्रेस ने हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा है।

हरिद्वार और नैनीताल सीट पर नाम घोषित होने के बाद रविवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी कुमारी शैलजा को भेजा है। दीपक बल्यूटिया ने नैनीताल ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी।

दीपक बल्यूटिया ने अपने त्यागपत्र में लिखा…

बहुत ही भारी मन से व अपनी अंतरात्मा की आवाज से मैं (दीपक बल्यूटिया) कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के लिए विवश हूँ। कांग्रेस के एक वफादार सिपाही होने के नाते 35 वर्षों से लगातार जन सेवा के साथ-साथ जन मुद्दों को उठाता आया हूँ। मैं बेहतर तरीके से समाज की सेवा करना चाहता हूँ। मेरी प्रेरणा रहे उत्तराखण्ड के प्रिय नेता विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों में चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे लेजाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूँ, लेकिन कांग्रेस में एक ऐसे विद्यार्थी की तरह महसूस करता हूँ जिसने बहुत मेहनत करी पर उसे कभी भी इम्तेहान में नहीं बैठने दिया गया और न ही प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका दिया।

मुझे मेरे उन साथियों के लिए बहुत पीड़ा है जो मेरे साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़े हैं और मेरे साथ मिलकर संघर्ष करते आए हैं। अपनी क्षमता व अपने संसाधनों के अनुसार मेरी पूर्ण कोशिश रही है कि यथा शक्ति जन सेवा करूँ व जन मुद्दों को जानता व सरकार सम्मुख रखूँ। मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुंचकर जानता की बेहतर सेवा की जा सकती लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा अवसर देने की बजाय हर समय अनदेखी की गई।

जब कोई भी पार्टी का जमीनीं कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है। पार्टी में तमाम गतिरोध व मनोबल गिराने के बावजूद निरन्तर कार्य करना आसान नहीं है बावजूद इसके 35 वर्षों से एक कर्मठ कार्यकर्ता व वफादार सिपाही की तरह सेवा करता रहा हूँ। मैं उन सभी शुभ चिंतकों और मेरे संघर्ष की यात्रा में सांथ रहे सांथियों से इस आत्मनिर्णय के लिए तहेदिल से क्षमा चाहता हूँ और विश्वास दिलाता जन मुद्दों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित

भाजपा-कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है, कांग्रेस ने अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा, पौड़ी गढ़वाल से गणेश गोदियाल, टिहरी से जोत सिंह गुनसोला, हरिद्वार से वीरेंद्र रावत और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर से प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने अल्मोड़ा से अजय टम्टा, पौड़ी गढ़वाल से अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यालक्ष्मी शाह, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल से अजय भट्ट को मैदान में उतारा है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments