बढ़ते कदम: प्रगति की राह अल्मोड़ा विश्वविद्यालय, नीति निर्धारण समिति की बैठक में गहन मंथन, कुछ नियम अंगीकृत, तो कई नये निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की नीति निर्धारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की नीति निर्धारण समिति की महत्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ और तत्संबंधी निर्णय लिये गए। कुछ नियमों को अंगीकृत कर लिया गया जबकि कई नये पाठ्यक्रमों के संचालन पर अनुमति की मुहर लगी। इसके अलावा परीक्षा समिति गठित की गई।
बैठक में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा की प्रगति आख्या प्रस्तुत करने के साथ ही संकाय और विभाग स्तर पर विभिन्न शैक्षिक निकायों के गठन व विभिन्न विषयों के पाठ्यक्रमों को अंगीकृत करने संबंधी प्रकरणों पर चर्चा हुई। जिसमें यात्रा भत्ता, मानदेय, परीक्षकों के देयकों के भुगतान आदि वित्तीय मामलों से संबधित नियमों को कुमाऊं विवि से अंगीकृत करने पर सहमति बनी। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जल्द ही परीक्षा समिति गठित की गई। कुलपति की अध्यक्षता वाली इस समिति में परीक्षा नियंत्रक, सचिव, सभी संकायाध्यक्ष और चार महाविद्यालयों में से दो बड़े महाविद्यालयों के प्रचार्य शामिल हैं। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के दायरे में आने वाले सभी परिसरों एवं महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश परिसर/महाविद्यालय स्तर पर वरीयता सूची बनाकर करने का निर्णय हुआ।
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक व परास्नातक की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित होनी हैं। इसी के मद्देनजर परीक्षा संबंधी नियमों को अंगीकृत करने का जरूरी बताया गया। साथ ही विभिन्न संकायों में प्रवेश संबंधी नियमों को अंगीकृत किया गया। विश्वविद्यालय में कई नवीन कोर्सों के संचालन की सहमति प्रदान की गई। इसमें योग शिक्षा विभाग से सार्टिफिकेट इन योग, सीएनवाईएस, डीएनवाईएस कोर्स, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, मनोविज्ञान विभाग से पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, समाजशास्त्र विभाग से एमएसडबल्यू, कंप्यूटर साइंस विभाग से पीजीडीसीए, विधि संकाय से साइबर लाॅ और पीजी डिप्लोमा इन इंटलैक्चुअल पाॅपर्टी राइट आदि पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुमति दी गई है।
विश्वविद्यालय के कार्य संचालन के लिए कई पदों पर प्राधिकारियों की नियुक्ति की गई। बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय के परिनियमों को अंगीकृत करने, खेल संबंधित गतिविधियों के संचालन के लिए नियम निर्धारित करने, विद्यार्थियों से संबंधित शुल्क मुक्ति, छात्रसंघ संविधान आदि के निर्माण के लिए नियम अंगीकृत करने पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा का नाम बदले जाने और अन्य बिन्दुओं पर मंथन हुआ। बैठक में कुलसचिव डाॅ. बिपिन चन्द्र जोशी ने प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए कहा कि अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनएस भंडारी के नेतृत्व में प्रगति की रफ्तार पकड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि कुलपति के नेतृत्व में अब तक हो चुके कई कार्यों का उल्लेख किया और चल रहे प्रयासों की जानकारी दी।
बैठक में प्रो. आरएस पथनी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील जोशी, प्रो. पुष्पा अवस्थी, प्रो. डीके भट्ट, प्रो. अमित पंत, प्रो. जेएस बिष्ट, प्रो. अनिल जोशी, प्रो. विजया रानी ढौढियाल, डाॅ. डीएस बिष्ट, डाॅ. नवीन भट्ट, विपिन जोशी, देवेन्द्र पोखरिया, लियाकल अली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *