Pithoragarh News: पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण देने का प्रयास करेगा पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़, समस्या को लेकर कैंटीन प्रबंधक से मिलने का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़जिले में पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे और सीएसडी कैंटीन से संबंधित समस्याओं को लेकर कैंटीन मैनेजर से वार्ता की…

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिले में पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिए जाएंगे और सीएसडी कैंटीन से संबंधित समस्याओं को लेकर कैंटीन मैनेजर से वार्ता की जाएगी। यह निर्णय पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ की मासिक बैठक में लिया गया।

आज यहां बिण में स्थित मां भगवती सदन में पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ की मासिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन के सोशल मीडिया प्रभारी अमित जोशी ने संगठनात्मक बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पूर्व सैनिकों ने सीएसडी कैंटीन से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा हुई। तय हुआ कि जल्द ही संगठन का एक शिष्टमंडल कैंटीन मैनेजर से मुलाकात कर कैंटीन की गड़बड़ियों के संबंध में वार्ता करेगा।

इसके अलावा कैप्टन जोगा सिंह बिष्ट ने संगठन की मजबूती और पूर्व सैनिकों के लिए स्वरोजगार के संबंध में जानकारी दी। तत्पश्चात मयूख भट्ट कहा कि निकट भविष्य में पूर्व सैनिकों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न उद्यमों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें मुर्गी पालन, मौन पालन, मशरूम उत्पादन, कैंडिल व अगरबत्ती बनाना सरीखे उद्यमों को शामिल किया जाएगा। बैठक में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कैप्टन जोगा सिंह बिष्ट को संगठन ने स्मृति चिह्न भेंट किया गया। बैठक में पूर्व सुबेदार मेजर रमेश सिंह महर, कैप्टन दयाल सिह मेहता, कैप्टन विक्रम सिंह, अमित जोशी, चंदन सिंह जैठी आदि कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *