Almora News: अस्तित्व में आई डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा की नवीन कार्यकारिणी, डीके जोशी को अध्यक्ष व रजनीश को मंत्री की जिम्मेदारी, निर्विरोध हुआ निर्वाचन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाडिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी का आज विधिवत गठन हो गया है। आज यहां बेस अस्पताल परिसर में स्थित फार्मेसी सदन…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अल्मोड़ा जिला कार्यकारिणी का आज विधिवत गठन हो गया है। आज यहां बेस अस्पताल परिसर में स्थित फार्मेसी सदन में आयोजित एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में यह गठन हुआ है। जिसमें निर्विरोध में से डीके जोशी को जिला अध्यक्ष और रजनीश जोशी को जिला मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।

आज यहां फार्मेसी सदन में जिले के फार्मासिस्टों का जमावड़ा रहा। यह मौका था डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की अल्मोड़ा जनपदीय द्विवार्षिक अधिवेशन का। अधिवेशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सविता हयांकी बतौर मुख्य अतिथि एवं बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गड़कोटी व प्रांतीय महामंत्री आरएस ऐरी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि प्रांतीय उपाध्यक्ष गोकुल मेहता, प्रांतीय संगठन मंत्री जेसी पाठक, प्रांतीय कोषाध्यक्ष केआर आर्या विशिष्ट अतिथि और मंडलीय अध्यक्ष आरएस अधिकारी, मंडलीय सचिव डीके जोशी, पूर्व महामंत्री सीएस महरा, पूर्व कोषाध्यक्ष एनएस राणा व पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पहले समस्याओं पर मंथन

अधिवेशन के प्रथम सत्र में संगठनात्मक बिंदुओं और समस्याओं पर मंथन हुआ। अतिथियों के समक्ष समस्याएं रखते हुए उनके निराकरण का अनुरोध हुआ। जिस पर अतिथियों की ओर से समस्या समाधान के लिए अपने स्तर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके अलावा एकजुट होकर संगठन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया गया।
निर्विरोध बनी कार्यकारिणी

अधिवेशन के दूसरे सत्र में एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष आरएस अधिकारी व मंडलीय सचिव डीके जोशी की देखरेख में चुनावी प्रकिया चली और चर्चा व तालमेल से निर्विरोध रूप से नवीन कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों का चयन हुआ। जिसमें डीके जोशी जिला अध्यक्ष, कैलाश चंद्र थापा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जगत सिंह मनराल उपाध्यक्ष, रजनीश जोशी जिला मंत्री, प्रदीप कुमार पाठक संगठन मंत्री, मनोहर​ सिंह मेहता संयुक्त मंत्री, प्यारे लाल कोषाध्यक्ष, राखी राणा संप्रेक्षक चुनी गई। इसके बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रांतीय महामंत्री आरएस ऐरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों को साथ लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने व समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।
अधिवेशन में उपस्थिति

अधिवेशन की अध्यक्षता जीएस कोरंगा व संचालन डीके जोशी ने किया। अधिवेशन में सीएस कठायत, आरएस भोज, बीडी साह, बीबी जोशी, एमसी अधिकारी, डीपी जोशी, गजेंद्र कुमार पाठक, आनंद पाटनी, कैलाश पपनै, केएन जोशी, गोविंद मेहता, गोपाल गोस्वामी, माया पांडे, सोनू पाठक, पवन जोशी, महेंद्र बिष्ट, गोपाल सिंह, महेश पुजारी, कैलाश जोशी, दीपक कांत पाठक, अनूप रावत, हीरा सिंह रावत आदि कई फार्मासिस्ट शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *