AlmoraUttarakhand
ALMORA NEWS: एमएड में प्रवेश का आधार होगी प्रवेश परीक्षा, 27 जनवरी तक प्रवेश देने का निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने शिक्षा संकाय के शिक्षकों के साथ बैठक कर सत्र 2020-21 के लिए एमएड की काउंसिलिंग मामले में विस्तार से चर्चा हुई। जिसमें तय हुआ कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के शिक्षा विभाग सत्र 20202-21 की एमएड की काउंसिलिंग संपादित की जाएगी। इस निर्णय की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विपिन चंद्र जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि एमएड में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ज्येष्ठता सूची के अनुसार होगा। इसके बाद एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष ने 27 जनवरी, 2021 तक प्रवेशार्थियों को प्रवेश देने का निर्णय लिया है