मौत या साजिश ! उलझी हुई कहानी है युवती की संदिग्ध मौत, कई सवालों के जवाब बाकी

​शादी नहीं लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी राधा मृतका के पिता महेंद्र पाल ने किये कई खुलासे सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं माता—पिता की लाडली बिटिया…

  • ​शादी नहीं लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी राधा
  • मृतका के पिता महेंद्र पाल ने किये कई खुलासे

सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं

माता—पिता की लाडली बिटिया का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चला, जिसकी भनक परिजनों को भी लग गई। इसके बाद बिटिया पड़ोसी युवक के घर पर रहने लगी। उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन पति—पत्नी की तरह ही रहने लगे, जिसे मौजूदा दौर में लिव-इन रिलेशनशिप के रूप में जाना जाता है। बावजूद इसके बिटिया की खुशियों के लिए माता—पिता ने कोई विरोध नहीं किया और सब कुछ भारी मन से स्वीकार कर लिया। तभी अचानक उनको यह ख़बर मिलती है उनकी​ ​बिटिया की मौत हो चुकी है। परिजनों को शक है कि उनकी बिटिया की हत्या की गई है, लेकिन कारण क्या हो सकता है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

मृतका का पिता महेन्द्र पाल

दरअसल, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक युवती कौशल्या उर्फ राधा की संदिग्ध मौत के मामले में कई खुलासे हुए हैं, तो कई होने अभी बाकी हैं। पता चला है कि लड़की का जिस युवक के साथ प्रेम प्रसंग था वह उसके साथ तीन माह से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जिस पर युवती के परिजनों को भी कोई आपत्ति नहीं थी। हालांकि बिटिया की मौत के बाद उन्होंने इस मामले में कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है।

ज्ञात रहे कि गत दिवस शनिवार को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर, बजरी कंपनी, लालकुआं निवासी एक सिख युवक रोबिन गिल की 19 वर्षीय पत्नी कौशल्या उर्फ राधा की सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। युवती ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। पहले इस मामले में मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी, लेकिन गत देर शाम उन्होंने तहरीर देकर अपनी पुत्री की मौत के जिम्मेदार लोगों को सजा देने की मांग की है।

इन्द्रपाल आर्य, जिलाध्यक्ष कांग्रेस, एससी विभाग€

इधर मृतका के पिता महेंद्र पाल ने बताया उसकी पुत्री कौशल्या उर्फ राधा 19 साल का प्रेम प्रसंग उसके पड़ोसी बजरी कम्पनी निवासी युवक रोबिन गिल पुत्र हरबंस गिल से चल रहा था। जिसके बाद उसकी पुत्री राधा रोबिन के घर पर बिना उनकी मर्जी के रहने लगी। इसके बावजूद उन्होंने इसका अधिक विरोध नहीं किया। यहां तक कि उनकी पुत्री व दामाद अकसर उनके घर मिलने भी आते थे, लेकिन वह कभी उनके घर नहीं गये। इसके बावजूद उन्होंने इस लिव-इन रिलेशनशिप का विरोध नहीं किया था।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 5 बजे उनकी पत्नी के पास रोबिन के परिजनों का फोन आया। उन्होंने बस इतना कहा कि जल्दी अकेले घर पर चले आओ। जब उसकी पत्नी वहां पहुंची तो देखा कि उनकी पुत्री गम्भीर हालत में पड़ी थी। आनन-फानन में उसकी पत्नी और रोबिन राधा को उपचार के लिए हल्दूवानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें घटना पता तब चला जब उनकी पत्नी अस्पताल से घर लौटी। उन्होंने मृतका के पति रोबिन गिल के परिवारजनों पर उनकी पुत्री को जहर देने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाते पुलिस में तहरीर दे दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को दबाव में लेकर उलटे—सीधे बयान भी युवक के परिजनों ने दिलवाये हैं।

घटना की जानकारी देते मृतका के पिता

इधर कांग्रेस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर घटना पर दु:ख जताया तथा दोषियों परिजनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इंद्रपाल आर्य ने कहा कि एक दलित युवती को प्रेम प्रसंग फंसाकर उसकी हत्या कर दी गई है, जो कि अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपी परिवार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि महेंद्र पाल की बिटिया राधा का पड़ोस में रहने वाले रोबिन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने शादी भले ही नहीं की, लेकिन वह उसे एक पत्नी की तरह ही रख रहा था। कांग्रेस के एससी विभाग पीड़ित परिवार के साथ है तथा जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता वह इनके साथ खड़े रहेंगे।

मृतका राधा का फाइल फोटो

इधर इस मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि जब लड़की के माता—पिता ने अपनी पुत्री राधा के लिव इन रिलेश्नशिप को स्वीकार लिया था तब युवक के परिजनों ने उनकी पुत्री की हत्या किन कारणों से की ? दूसरा अहम सवाल यह है कि यदि यह हत्या नहीं भी है तो आखिर जब वह अपने प्रेमी के साथ माता—पिता के घर आती—जाती रहती थी और सब कुछ लगभग सामान्य चल रहा था तो उसने जहर क्यों खा लिया ? हालांकि यह सभी वह मामले हैं, जिन पर कुछ पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अलबत्ता इस सम्भावना को बल मिल रहा है कि यवक के अन्य परिजनों को शायद इस सबसे आपत्ति रही हो, जो इस तरह की घटना का एक कारण हो सकता है। हालांकि इस मामले में पुलिस की ​अग्रिम कार्रवाई व घटना के खुलासे का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *