सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां राम सिंह धौनी बहुद्देश्यीय सभागार में जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा ने शोकसभा आयोजित की। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश पांडे के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया और उनके निधन का पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया।
शोक सभा में शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश पांडे ने 40 वर्षों से अधिक समय तक ‘शक्ति’ साप्ताहिक का संपादन करने के साथ ही पत्रकारिता के मिशन को आगे बढ़ाने तथा नवोदित पत्रकारों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वक्ताओं ने कहा कि कैलाश दा पत्रकार यूनियन में रहते हुए पत्रकारों के हित के लिए हमेशा संघर्ष किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। यह भी कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे का निधन पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा में बमनस्वाल निवासी पत्रकार ललित भट्ट व दिनेश भट्ट के पिता मोहन चंद्र भट्ट के असामयिक निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोकसभा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव पीसी तिवारी, जिला पत्रकार संघ के महासचिव राजेंद्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, सुरेश तिवारी, नवीन बिष्ट, शंकर दत्त पांडे, दीवान सिंह नगरकोटी, चन्दन नेगी, दयाकृष्ण कांडपाल, नवीन उपाध्याय, किशन जोशी, शिवेंद्र गोस्वामी, प्रमोद जोशी, अशोक पांडे, विभु कृष्णा, हिमांशु लटवाल, देवेंद्र बिष्ट, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।