सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर यहां कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई जबकि 186 नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आए। राहत की बात ये है कि आज 286 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के 993 एक्टिव केस हैं। जिनमें से 61 लोगों का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं और 932 घर में आईसोलशन में हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 44 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।